×
No icon

फरीदाबाद पुलिस ने बल्लभगढ़ में विभिन्न स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाकर आमजन को साइबर सुरक्षा, महिला विरुद्ध अपराध, नशा मुक्ति तथा सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति किया जागरूक

फरीदाबाद पुलिस ने बल्लभगढ़ में विभिन्न स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाकर आमजन को साइबर सुरक्षा, महिला विरुद्ध अपराध, नशा मुक्ति तथा सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति किया जागरूक

पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के दिशा निर्देश पर पुलिस द्वारा आमजन को विभिन्न सामाजिक मुद्दों के प्रति जागरूक करने के लिए लगातार जागरूकता अभियान लगातार चलाया जा रहा है।  फरीदाबाद पुलिस द्वारा स्कूल कॉलेज, सामाजिक संस्थाओं, कंपनियों, सार्वजनिक स्थानों और अन्य कई जगहों पर जाकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में एसीपी तिगांव राजेश लोहान, एसीपी बल्लभगढ़ विनोद कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रबंधक तिगांव निरीक्षक जयनारायण और उनकी पुलिस टीम ने शहीद स्मारक कॉलेज तिगांव मे छात्रों और अध्यापकगणों को जागरूक किया वहीं दूसरी तरफ सेक्टर 11 पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक मोहित कुमार और उनकी टीम ने करमवीर स्पोर्ट्स अकैडमी सेक्टर 11 तथा भगत सिंह कॉलोनी में लोगों को साइबर क्राइम, डायल 112 एप, यातायात के नियमों, नशे के दुष्परिणाम और महिला विरूध अपराधों के बारे में जागरूक किया।

Comment As:

Comment (0)