आर्य कॉलेज की सारा खान ने बनाया इंडिया बुक रिकॉर्ड
- Submitted By: Haryana News 24 --
- Edited By: Sumit Bhardwaj --
- Saturday, 16 Mar, 2024
आर्य कॉलेज के जनसंचार विभाग के द्वितीय वर्ष की छात्रा सारा खान ने इंडिया बुक रिकॉर्ड बनाकर अपने कॉलेज के साथ-साथ अपने शहर पानीपत और राज्य का नाम भी रोशन किया। इस शानदार उपलब्धि पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने छात्रा सारा खान को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की साथ ही उन्होंने जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. दिनेश गाहल्याण,शिवांक रावल,केशव शर्मा, विवेक शर्मा व प्राध्यापिका गजल पांचाल को भी बधाई दी।
जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. दिनेश गाहल्याण ने जानकारी देते हुए बताया कि बीएएमसी द्वितीय वर्ष की छात्रा सारा खान ने इंडिया बुक रिकॉर्ड में रिकॉर्ड बनाते हुए अरबी भाषा में भारत के सभी राज्यों के नाम 16 मिनट 26 सेकंड में लिख कर रिकॉर्ड दर्ज किया। उन्होंने बताया कि इससे पहले इंडिया बुक रिकॉर्ड में यह रिकॉर्ड 1 घंटे 7Q मिनट का था जो सारा खान ने 16 मिनट में हासिल कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। दिनेश गाहल्याण ने बताया कि सारा अद्भुत प्रतिभा की धनी है। सारा विभाग द्वारा चलाए जा रहे एसीपी नेटवर्क, प्रेरणा न्यूज पेपर में भी बढचढ कर काम करती है। सारा इससे पहले भी कई प्रकार की प्रतियोगिताओं पुरस्कार हासिल कर चुकी है।