पंजाब नेशनल बैंक में शॉर्ट सर्किट से लगी आग।
- Submitted By: Haryana News 24 --
- Edited By: Tara Thakur --
- Tuesday, 25 Jun, 2024
फायर ब्रिगेड की आठ गड़ियों ने बड़ी मुश्किल से आग पर पाया काबू।
पंचकूला। सैक्टर 8 मार्केट में उसे समय हड़कप मच गई जब पंजाब नेशनल बैंक के कर्मी ने बिजली का स्विच ऑन किया तभी शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई और पहली मंजिल में मौजूद पीएनबी ब्रांच में देखते ही देखते आग ने पूरा फ्लोर अपनी चपेट में ले लिया । घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। काफी देर मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया । इस हादसे में पंजाब नेशनल बैंक की पहली मंजिल में पड़ा सारा फर्नीचर जलकर राख हो गया जबकि बैंक के दस्तावेज सुरक्षित है।
पंचकूला के सेक्टर 8 की मार्केट में मौजूद पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच की पहली मंजिल में शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई सुबह 9:00 बजे जब बैंक कर्मचारी बैंक में पहुंचे और चपरासी के द्वारा पावर स्विच ऑन किया गया तो उसमें शॉर्ट सर्किट हुआ और शॉर्ट सर्किट के कारण पंजाब नेशनल बैंक की पहली मंजिल में देखते ही देखते आग फैल गई और स्थानीय पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची पुलिस अधिकारी यादविंदर सिंह ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक के पहली मंजिल में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की सूचना मिली थी और मौके पर फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियां पहुंची है उन्होंने बताया कि आज में पंजाब नेशनल बैंक ब्रांच की पहली मंजिल में पड़ा सारा फर्नीचर जल कर राख हो गया जबकि दस्तावेज लॉकर में होने के कारण बच गए हैं उन्होंने बताया कि जिस समय आग लगी उसे समय कुछ कर्मचारी ही बैंक में पहुंचे थे और समय रहते वह बाहर निकल आए थे जिसके कारण किसी भी जान का नुकसान नहीं हुआ है फिलहाल फायर ब्रिगेड द्वारा अभी आग पर काबू पा लिया गया है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना स्थल पर सीन ऑफ क्राइम टीम की विजिट भी करवाई जाएगी ताकि हादसे के असल कारणों पता लगाया जा सके।