मिशन बुनियाद के तहत मंगलवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय पलवल में ओरियंटेशन प्रोग्राम का आयोजन हुआ।
- Submitted By: Haryana News 24 --
- Edited By: Dinesh Kumah Sherawat --
- Wednesday, 24 Apr, 2024
कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त ब्रह्मजीत सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
मिशन बुनियाद की कॉर्डिनेटर प्रीति ने बताया कि मिशन बुनियाद सरकार की एक पहल है। जिसका उद्देश्य हरियाणा के वंचित सरकारी स्कूल के छात्रों को शिक्षित करना और सशक्त बनाना है। उन्होंने बताया कि प्रतिस्पर्धा के दौर में बच्चों को उनके सपनों को बुनियादी स्तर पर स्थापित करने में सहायता करना है। ताकि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थी भी देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में पढ़ाई कर सकें। मिशन बुनियाद डिजिटल लर्निंग इंफ्रास्ट्रक्चर के ढांचे को मजबूत करता है।
छात्र लविश ने बताया कि बुनियाद के तहत ओरिएंटेशन प्रोग्राम में भाग लिया और कक्षाएं लेनी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि मिशन बुनियाद के 3 लेवल पास कर चुके है। बुनियाद के तहत उनके सभी डाउट क्लीयर किए जाते है। विद्यार्थियों को ट्रेवल अलाउंस दिया जाता है। यूनिफॉर्म भी दी जाती है। स्टेशनरी भी निशुल्क प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि बुनियाद के माध्यम से शिक्षा लेकर आईएएस बनना चाहते है।
छात्रा डोली ने बताया कि मिशन बुनियाद के साथ जुड़ कर ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई की गई। मिशन बुनियाद में हर बच्चे के डाउट का क्लीयर किया जाता है।