पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी को फरीदाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार।
- Submitted By: Haryana News 24 --
- Edited By: Narendra Singh Bhati --
- Tuesday, 28 May, 2024
आरोपी की पहचान शम्भू सिंह(40) निवासी बेटोना जिला मधेपुरा बिहार के रूप में हुई।
फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप की टीम ने अपनी पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी शम्भू सिंह(40) गांव बेटोना जिला मधेपुरा बिहार का रहने वाला है और इन दोनों त्रिखा कॉलोनी बल्लबगढ़ में रह रहा है। आरोपी को अपराध शाखा टीम SI कप्तान सिंह, मुख्य सिपाही आनन्द सिंह मुख्य सिपाही जोगिन्द्र व सिपाही नसीब ने अपने गुप्त सूत्रों से बल्लबगढ़ बस स्टैण्ड से काबू किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी शम्भू सिंह मजदूरी का काम करता है। आरोपी की पत्नी घरों में साफ-सफाई का काम करती थी। आरोपी के साथ 16/17 मई की रात को आरोपी का पैसों को लेकर उसकी पत्नी के साथ झगडा हो गया था।
जिसके संबंध में आरोपी के लडके अभिनाष कुमार ने अपनी शिकायत में बताया कि वह जब 17 मई को अपने कमरे गया तो देखा उसकी माता पूनम(35) घायल अवस्था में है जिसको काफी चोट लगी थी। जो बेड पर लहुलोहान पडी थी पूनम ने बतया कि उसके पति शम्भू सिंह ने हथोडा से चोट पहुंचाई थी। जब पूनम को ईलाज के लिए जी.एच बल्लबगढ़ लेकर गए जहां पर डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। आरोपी के लडके अभिनाष कुमार की शिकायात पर हत्या की धाराओं में थाना शहर बल्लबगढ़ में दर्ज किया गया है। आरोपी से पूछताछ में मृतिका का फोन बरामद हुआ है।