चोरी की तीन घटनाओं में शामिल आरोपी गिरफ्तार।
- Submitted By: Haryana News 24 --
- Edited By: Narendra Singh Bhati --
- Thursday, 06 Jun, 2024
ऑटो चोरी के मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार।
चोरी के 3 मुकदमों में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम इरशाद है जो मवई गांव का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम में गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार फरवरी 2024 में ऑटो चोरी के मुकदमे में मवई के पास से 31 मई को पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। आरोपी के कब्जे से चोरी का ऑटो बरामद किया गया जो उसने खेड़ीपुल एरिया में स्थित उमंग गार्डन से चोरी किया था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने दिसंबर 2023 में आदर्श नगर एरिया से एक मोटरसाइकिल भी चोरी की थी। इस मामले में आरोपी के कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। मामले में की गई जांच के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने अप्रैल 2024 में पल्ला एरिया में अपने एक साथी के साथ मिलकर एक घर से सोने की अंगूठी तथा ₹20000 भी चोरी किए थे। पुलिस द्वारा इस मामले में आरोपी के कब्जे से सोने की अंगूठी बरामद की है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी शातिर किस्म का चोर है जो नशा करता है और नशे की आपूर्ति के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देता है। इससे पहले भी आरोपी के खिलाफ एक मुकदमा स्नैचिंग का तथा एक मुकदमा अवैध हथियार का दर्ज है जिसमें आरोपी जेल भी जा चुका है। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है और उसके साथी की तलाश की जा रही है जिसे जल्दी गिरफ्तार किया जाएगा।