×
No icon

फरीदाबाद में बच्चो के आपसी विवाद में महिला घायल।

घायल महिला को इलाज के लिए स्थानीय नागरिक अस्पताल भेजा।

फरीदाबाद। जिले के गांव फतेहपुर तगा की रहने वाली शकीला शनिवार दोपहर जब अपने घर में खोली हुई परचून ( किराने ) की दुकान पर बैठी थी, तभी पड़ोस में रहने शाकिर और उसके पिता शब्बू ने फ़ावड़ा मारकर उसे बुरी तरह लहू-लुहान कर दिया। घटना के बाद आनन-फानन में घायल बुजुर्ग महिला शकीला को बल्लभगढ़ के सिविल अस्पताल लाया गया। जहां पर इमरजेंसी वार्ड के डॉक्टरों ने घायल महिला को प्राथमिक उपचार दे दिया है। साथ ही साथ मामले की सूचना संबंधित थाना धौज पुलिस को देने के लिए मामले की एमएलआर भी तैयार कर दी गई है। वहीं बल्लभगढ़ सिविल अस्पताल में उपचाराधीन घायल शकीला और उसके बेटे की घरवाली ने बताया कि आरोपी से महज उनका इतना सा झगड़ा था, कि मदरसे और मस्जिद जाते समय आरोपी शाकिर के परिवार के बच्चे उनके बच्चों के साथ मारपीट किया करते थे। इसी बात को लेकर जब शकीला ने आज बुग्गी में मिट्टी लेकर आ रहे शाकिर और उसके पिता शब्बू को उलाना दिया व शिकायत की, तो बस इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में पहले कहां सुनी हुई और जब शकीला का बेटा बीचबचाव करने लगा तो आरोपी शाकिर ने अपनी बुग्गी से फावड़ा लेकर महिला के सिर में दे मारा और मौके से दोनों आरोपी फरार हो गए। घटना के बाद से घायल महिला के परिवार जनों में आरोपी के खिलाफ रोष व्याप्त है और उन्होंने मामले की सूचना संबंधित थाना पुलिस को दे दी है। पुलिस ने ही उन्हें एमएलआर रिपोर्ट और प्राथमिक उपचार के लिए बल्लभगढ़ सिविल अस्पताल भेजा है। जिसके बाद पुलिस का कहना है कि अब मामले में आरोपी के खिलाफ कानून कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

 

Comment As:

Comment (0)