चाकुओं से गोदकर की हलवाई की हत्या, किसी दूसरे के झगड़े में बीच बचाव करने आया था हलवाई दिनेश
- Submitted By: Haryana News 24 --
- Edited By: Himanshu Narang --
- Saturday, 08 Jun, 2024
हत्या का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, हत्या करने के बाद सीसीटीवी को डैमेज करने आया हत्यारा।
करनाल। दरअसल दिनेश हलवाई का काम करता है, कल रात खाना खाने के बाद अपने घर के पास सदर बाज़ार में वो सैर के लिए निकला, कुछ युवक किसी दूसरे के घर के बाहर हल्ला कर रहे थे, दिनेश ने मामला शांत करने के लिए बीच बचाव करने के लिए कोशिश की।
दिनेश ने हमलावर को शांत होने और जो भी मामला है कल आकर सुलझाने को कहा।
लेकिन जो बदमाशो को इस बात का गुस्सा चढ़ गया और दिनेश के साथ ही मारपीट शुरू कर दी और चाकू से हमला कर दिया। हमलावर बाइक लेकर मुकेश से फरार हो गए कुछ देर बाद हमलावर को याद आया कि वहां सीसीटीवी कैमरा भी थे। हमलावर सीसीटीवी कैमरा कोई नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं लेकिन सफल नहीं होने के कारण वहां से फरार हो जाते हैं दिनेश हलवाई की मौके पर ही मौत हो गई। पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया।
दिनेश के परिवार का रो रो कर बुरा हाल है, दिनेश ने कर्जा लेकर घर बनाया था, दिनेश के ऊपर पूरे परिवार को चलाने की जिम्मेदारी थी , लेकिन इस हत्या के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ। परिवार के लोग इंसाफ की मांग कर रहे हैं, बॉडी का पोस्टमार्टम हो गया है और पुलिस की टीम को शिकायत भी मिल गई है, देखना ये होगा कि इस मामले में पुलिस क्या कुछ कार्रवाई करती है।