लक्की हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार।
- Submitted By: Haryana News 24 --
- Edited By: Punit Sheoran --
- Wednesday, 03 Jul, 2024
डंडो से पीट- पीटकर युवक की थी हत्या।
आरोपी 1 दिन के पुलिस रिमांड पर।
चरखी दादरी। दादरी शहर में दशनामी अखाड़ा के पास युवक की डंडो से पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को झज्जर जिले के खोरड़ा से गिरफ्तार कर च.दादारी अदालत में पेश किया गया। जहां उनका एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। इस संबंध में चरखी दादरी डीएसपी विनोद शंकर ने प्रेस वार्ता कर विस्तृत जानकारी दी है।
चरखी दादरी के वार्ड 15 सिंघान पाना निवासी सुरेश ने पुलिस को शिकायत दी कि मेरा पुत्र लक्की उर्फ भोला रविदास नगर के दसनामी अखाड़े में रविवार को ताश खेलने के लिए गया था। वहां पर दो युवक मनोज उर्फ मोजी व सिटू ने लाठी-डंडे व राड लेकर मेरे बेटे पर हमला कर दिया। जिसके कारण वह गंभीर रुप से घायल हो गया। परिजन वहां पहुंचे तो दोनों आरोपी डंडों व राड से मेरे बेटे लक्की को मार रहे थे। परिजनों को देखकर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये। घायल को दादरी के नागरिक अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने उसे PGI रोहतक रैफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान लक्की ने दम तोड़ दिया। शिकायतकर्ता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी थी। पुलिस ने परिजनों को आश्वासन देते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की बात कहीं। आरोपियो की पहचान सुभाष उर्फ सिट्टु व मनोज उर्फ मोजी के रुप में हुई है। आरोपी मनोज उर्फ मोजी पर तीन अपराधिक मामले दर्ज है । रिमांड अवधी के दौरान गहनता से पुछताछ जारी है।