चोरी के मामले में जाखल पुलिस की बड़ी कामयाबी। 4 आरोपियों को काबू कर किया चोरी के तीन मामलों का हुआ खुलासा।
- Submitted By: Haryana News 24 --
- Edited By: Kuldeep Singh --
- Wednesday, 10 Jul, 2024
फतेहाबाद। पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी के दिशा निर्देश अनुसार जाखल थाना पुलिस ने बीते दिनों चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर चोरों को गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इस संबध में जाखल पुलिस थाना प्रभारी एसआई कुलदीप सिंह ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि गांव म्योंद कलां में एक सीएससी सैंटर में 1 लाख 20 हजार रूपए की चोरी होने की शिकायत सीएससी सैंटर संचालक राहुल द्वारा 24 मई को थाने में दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने धारा 454,380 IPC के तहत मामला दर्ज करके पुलिस लगातार चोरों की तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस ने एक आरोपी प्रदीप उर्फ़ दीपक पुत्र बलराज को गांव धारसूल खुर्द गिरफ़्तार कर चोरी की अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है। आरोपी प्रदीप पर पहले भी चोरी के 13 मामले दर्ज है। इसके साथ ही थाना प्रभारी ने बताया कि 5 जून को खेतों में तार चोरी के मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने पहले गिरफ्तार कर चुकी है। इस मामले में चोरी की तार खरीदने वाले आरोपी कबाड़ी दर्शनराम को बाजीगर बस्ती जाखल से गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 379,411, आइपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि 2023 में रेलवे कर्मचारी एके सिंह रेलवे क्वार्टर से लाखों रुपए की नकदी व जेवरात चोरी मामले को सुलझाते हुए। आरोपी रवि पुत्र जयभगवान निवासी राजनगर टोहाना व दूसरा आरोपी सन्नी उर्फ़ काका पुत्र निरंजन सिंह निवासी राजनगर टोहाना को हिसार जेल से प्रोटेक्शन वारंट पर लेकर सामिल जांच कर कर दोनों आरोपियों के खिलाफ़ मुकदमा नंबर 170/23 में धारा 454,380, आइपीसी के तहत मामला दर्ज कर चोरी की बाकी और वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है।