रेवाड़ी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी। पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया। वाहन छीनने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार। डीएसपी संजीव बल्हारा ने प्रैस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी।
- Submitted By: Haryana News 24 --
- Edited By: Rajesh Sharma --
- Friday, 08 Mar, 2024
रेवाड़ी पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन के दिशा निर्देश पर व उप पुलिस अधीक्षक संजीव बल्हारा के नेतृत्व में कार्य करते एंटी व्हीकल थैफ्ट व थाना सदर पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए वाहन छिनने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गांव लिसाना निवासी दिनेश उर्फ़ मोनू, रविन्द्र उर्फ़ सोनू व चरण सिंह उर्फ़ लवली के रूप मे हुई है।
उप पुलिस अधीक्षक संजीव बल्हारा ने पुलिस लाइन स्थित अपने कार्यालय में पत्रकार वार्ता में बताया की गांव बेरली कलां हाल उत्तम नगर रेवाड़ी निवासी नितिन यादव ने अपनी शिकायत में बताया की 05 मार्च 2024 की रात्रि को वह अपने दोस्त नफीज अहमद के साथ अपनी i20 गाड़ी में प्रजापति चौक रेवाड़ी पर शराब के ठेके पर गया था। उसने अपनी गाड़ी को ठेके के पास कच्चे रस्ते में खड़ी कर दिया था। जब वह ठेके से वापिस अपनी गाड़ी के पास आया तो उसकी गाड़ी के पास दो लडके खड़े हुए थे। जो दोनो लडको ने जबरदस्ती उसकी जेब से गाड़ी की चाबी छीन ली व उसकी i20 गाड़ी को लेकर भाग गए। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना सदर रेवाड़ी में मामला दर्ज करके मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए बुधवार को मामले में दो आरोपी गांव लिसाना निवासी दिनेश उर्फ़ मोनू व रविन्द्र उर्फ़ सोनू को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपियों ने अपने साथी चरण सिंह उर्फ़ लवली के साथ मिलकर 8 फरवरी 2024 को गांव मांढ़ीया कलां एचपी पट्रोल पम्प के नजदीक से 01 वगेनार गाड़ी छिनने व 30 जनवरी 2024 को पटोदी रोड फ्लाई ओवर के पास एक बाइक छिनने की वारदात भी कबूल की है। जो 8 फरवरी 2024 को गांव मांढ़ीया कलां एचपी पट्रोल पम्प के नजदीक से वगेनार गाड़ी छिनने का मामला थाना माडल टाऊन में दर्ज किया गया था। जो इस मामले में पुलिस ने आरोपी चरण सिंह उर्फ़ लवली को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस द्वारा तीनो आरोपियों को पेश अदालत करके उचित पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। बाइट : संजीव बल्हारा : डीएसपी : रेवाड़ी।