×
No icon

नशा तस्कर आरोपी 350 ग्राम गांजा के साथगिरफ्तार

फरीदाबाद- क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम हरीश चांद है जो यूपी के हरदोई जिले का रहने वाला है और फिलहाल संगम विहार दिल्ली में रह रहा था। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को डीएलएफ फेज 1 के पास से अवैध नशे सहित काबू कर लिया। आरोपी के कब्जे से 350 ग्राम गांजा बरामद किया गया। आरोपी को सेक्टर 31 थाने लाकर उसके खिलाफ नशा तस्करी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके पूछताछ की गई जिसमें सामने आया कि आरोपी डीएलएफ फेज 1 में स्थित एक कंपनी में काम करता है और वह खुद भी गांजा पीता है तथा संगम विहार से गांजा खरीद कर लाता है। आरोपी वहां कंपनी के आसपास बने चाय के खोखे पर गांजा पीता है तथा अपने साथियों को भी लाकर देता है। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके कानून के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है।

Comment As:

Comment (0)