×
No icon

पानीपत सीआईए 1 के हाथ लगी एक बार फिर बड़ी कामयाबी, एटीएम लूट के गिरोह के पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

पानीपत में CIA 1 की टीम के हाथ एक बार फिर बड़ी कामयाबी लगी है...CIA वन की टीम ने एटीएम लूट गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के 5 आरोपी गिरफ्तार किये है... सीआईए 1 ने गिरफ्तार पांचो आरोपियों से पूछताछ में 2 वारदातों का खुलासा किया है...आरोपियों ने एक पानीपत और दूसरी करनाल जिले  वारदात को अंजाम दिया था...वहीं आरोपियों से एक गाड़ी,गैस कटर,सिलेंडर समेत कई औजार बरामद किए हैं...उप पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार प्रेस वार्ता कर गिरोह का भांडाफोड़ किया... पुलिस ने एक आरोपी को पलवल मेवात व 3 आरोपी को करनाल जिले की मुनक नहर के पास से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है... गिरोह में दो सगे भाई भी काम करते हैं जो पॉलिटेक्निक से सिविल का डिप्लोमा किए हुए हैं बाकी आरोपी कम पढ़े लिखे हैं... वहीं पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरोह के दो आरोपी फिलहाल फरार हैं... गिरफ्तार किए गए पांचो आरोपियों को आज माननीय अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और अन्य वारदातों समेत अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी... वही अप पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों ने नांगल खेड़ी स्थित एटीएम उखाड़ था जिसमें 369000 की नगदी लूटकर आरोपी फरार हुए थे फिलहाल आरोपियों से कोई नगदी बरामद नहीं की गई है

 

 

Comment As:

Comment (0)