×
No icon

85 हजार की रिश्वत लेते बिजली बोर्ड का जेई गिरफ्तार।

ट्रांसफार्मर का लोड बढ़ाने की एवज में मांगी गई थी रिश्वत।

करनाल। एंटी क्राइम ब्यूरो की टीम ने शिकायत के आधार पर एक बिजली अधिकारी को किया गिरफतार। करनाल एसीबी टीम ने एक जेई दलबीर को गिरफ्तार किया है, जिसको 85 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है । दरअसल जो शिकायतकर्ता था उसने शिकायत दी थी कि उसने ज्यादा लोड का ट्रांसफार्मर लगवाना है, जिसकी सरकारी फीस वो विभाग को दे चुका है पर बिजली विभाग का जेई है वो 1 लाख रुपए रिश्वत की डिमांड कर रहा था और अब 85 हजार रुपए में डील की है, जैसे ही ये शिकायत एसीबी की टीम को दी जाती है, और उधर रिश्वत के पैसे देने के लिए जब शिकायतकर्ता बिजली विभाग के दफ्तर में जाता है तो रंगे हाथों सेक्टर 6 बिजली विभाग के दफ्तर से ही आरोपी जेई को 85 हजार की रिश्वत के साथ गिरफ्तार कर लिया जाता है। अब आरोपी जेई को कोर्ट में पेश करके रिमांड हासिल किया जाएगा ताकि उससे गहनता से पूछताछ की जा सके और अगर इससे पहले के भी मामले हैं तो वो सामने आ सकें। 


 

Comment As:

Comment (0)