×
No icon

कैदी पिता करता था जेल से बेटे को वीडियो कॉल पर बात।

 बेटे ने वीडियो कॉल की रिकॉर्डिंग कर डाली इंस्टाग्राम पर अपलोड, आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज ।

करनाल। ये मामला करनाल जेल से जुड़ा है, जिसमें एक कैदी के बेटे ने अपने पिता से कॉल के बाद वीडियो और फोटो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दी , जिसके बाद जेल प्रशासन सकते में आ गया और पूरे मामले की जांच की तो फिर पाया एक कैदी जिसको उम्र कैद है उसके बेटे ने ये घटना की है। जब इस बारे में कैदी से पूछताछ हुई तो उसने कबूल कर लिया कि ये उसके बेटे ने ही अपलोड किया है। वहीं राम नगर थाने में पुलिस ने बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दरअसल जितने भी यहां कैदी हैं उनको अपने परिवार से बात करने के लिए कुछ समय दिए जाते है जिसमें वो पिक्स सॉफ्टवेयर जो जेल में लगा हुआ है उसके माध्यम से ऑडियो या वीडियो कॉल कर सकते हैं जब कैदी ने वीडियो कॉल की तो उसके बाद उसके बेटे ने स्क्रीन शॉट लेकर और वीडियो कॉल की रिकॉर्डिंग करके इंस्टाग्राम पर डाल दिया। जिसके बाद पूरा मामला संज्ञान में आया । आपको बता दें कि जेल में बंद कैदी पानीपत के सिवाह गांव का रहने वाला है जिसका नाम प्रसन्न उर्फ लंबू है। उसके ऊपर कई अपराधिक गतिविधियों के तहत मामला दर्ज है और उम्र कैद की सजा उसे हुई है। अब वो गुरुग्राम जेल में बंद है। इससे पहले लंबू गुरुग्राम, जींद, रोहतक, केंद्रीय जेल अंबाला में रह चुका है। जेल में बंद रहते हुए पिक्स (एससीडी) के माध्यम से अपने परिजनों से वीडियो कॉलिंग करते हुए जेल की तस्वीरें व वीडियो उसके बेटे के माध्यम से इंस्टाग्राम पर अपलोड की गई थी। रामनगर थाने के एसएचओ ने बताया कि बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है ।

 

 

Comment As:

Comment (0)