रेवाड़ी में मेडिकल स्टोर संचालक के साथ मारपीट कर फायरिंग करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार।
- Submitted By: Haryana News 24 --
- Edited By: Rajesh Sharma --
- Friday, 05 Apr, 2024
आरोपियों की पहचान समर्पित कमल अंकित पटेल के रूप में हुई।
डीएसपी सिटी पवन कुमार ने प्रैस कॉन्फ्रेंस कर वारदात का खुलासा किया।
रेवाड़ी। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के दिशा निर्देश में कार्य करते हुए थाना शहर रेवाड़ी पुलिस ने मारपीट के दौरान मेडिकल स्टोर संचालक पर फायरिंग करने की वारदात में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अर्जुन नगर मोहल्ला निवासी समर्पित, छिप्पटवाडा मोहल्ला निवासी कमल व अंकित पटेल के रूप में हुई है।
डीएसपी हेडक्वार्टर रेवाड़ी पवन कुमार ने पत्रकार वार्ता बताया कि मोहल्ला आनंद नगर रेवाड़ी निवासी गिरिराज ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसने अपने मकान के साथ मेडिकल स्टोर खोला हुआ है और पड़ोस में उसका मामा रामसिंह भी साथ में रहता हैं। दिनांक 01.04.24 को उनके मामा का पोता रोहित उसके मेडिकल स्टोर के सामने से निकल रहा था तभी अचानक 2 अनजान व्यक्ति बाइक पर आए और रोहित के साथ मारपीट करने लगे। जब उसने अपने मामा रामसिंह के साथ मिलकर उन्हें रोकना चाहा तो दोनों व्यक्ति गाली गलौच करते हुए उनके साथ भी मारपीट करने लगे। इसके बाद दोनों व्यक्तियो ने फोन करके चार-पांच लड़कों को और बुला लिया तथा सभी आरोपियों ने मिलकर उसके मामा के लड़के, मदनलाल सहित उनके साथ भी मारपीट की। इसी दौरान आरोपियों ने उस पर जान से मारने की नियत से गोली चला दी। जो गोली उसके मैडिकल स्टोर के शीशे पर लगी। इसके बाद आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर अपनी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना शहर रेवाड़ी में आर्म्स एक्ट व हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओ के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी। जो जांच के बाद पुलिस ने बुधवार को वारदात में शामिल तीन आरोपी समर्पित, कमल व अंकित को गिरफ्तार कर लिया है। जो इस मामले में पुलिस द्वारा अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।