×
No icon

चर्चित ढाबे 70 माइल स्टोन पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने की  छापेमारी।  पनीर व वेजिटेबल आयल के लिए सैम्पल।

इसराना के मुख्य बाजार में भी दो किरयाना की दुकानों पर भी सैम्पलिंग की।

पानीपत। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने समालखा के चर्चित ढाबे 70 माइल स्टोन पर छापेमारी कर खाद्य पदार्थों की सैम्पलिंग की। इसके अलावा विभाग ने इसराना के मुख्य बाजार में भी दो किरयाना की दुकानों पर भी सैम्पलिंग की।
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ जोगेंद्र सिंह ने बताया कि 70 माइल स्टोन ढाबे पर सुरक्षा विभाग की टीम ने जांच करते हुए उनकी रसोई से पनीर व वेजिटेबल आयल के सैंपल लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि विभाग की टीम ने इसराना मार्किट में भी किरयाना की दुकानों पर नमकीन व चाय के सैंपल भरे गए हैं,जिन्हें जांच के लिए करनाल लैबोरेटरी में भेजा जायेगा। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा जो भी सैम्पलिंग की जाती है उनकी जांच रिपोर्ट 15 से 20 दिनों में आ जाती है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि जांच रिपोर्ट तीन कैटेगरी में आती है जिसमें मिस ब्रांड,सब स्टेंडर्ड ओर अनसेफ होती है। जिसके आधार पर मिस ब्रांड होने पर 3 लाख,सब स्टेंडर्ड आने पर 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जाता है। जबकि रिपोर्ट की तीसरी कैटेगरी अनसेफ होती है तो उस पर सीजेएम कोर्ट में केस चलाया जाता है जिसमें सजा का भी प्रावधान है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ जोगेंद्र से जब चुलकाना श्रीश्याम मंदिर के फाल्गुनी उत्सव के दौरान प्रसाद बेचने वाले दुकानदानों से लिए गए सैम्पलिंग की रिपोर्ट के बारे पूछने पर उन्होंने कहा कि इसकी रिपोर्ट आप कार्यालय में आकर ले सकते हैं।

 

Comment As:

Comment (0)