×
No icon

मंडी में गेहूं आने में लगेगा थोड़ा समय, गेहूं में नमी के कारण अभी किसान मंडी में नही ला रहे है अपनी फसल। 

करनाल की घरौंडा मंडी में अधिकारियों, ट्रांसपोर्टर और आढ़तियों ने मिलकर की बैठक, 

इस बार ट्रैक्टर ट्रालियों से नहीं होगा गेहूं का उठान।

करनाल। गेहूं का सीजन आ चुका है, गेहूं पक रही है, हालांकि मंडी में 1 अप्रैल से गेहूं की खरीद सरकार ने कह दी थी, लेकिन गेहूं मंडी में पहुंच नहीं रही है क्योंकि गेहूं में अभी नमी है और जिस गेहूं में नमी होगी उसे खरीद एजेंसियां नहीं खरीदेगी। गेहूं में नमी की मात्रा खरीद एजेंसियां की तरफ से 12 रखी गई है, अगर इससे ज्यादा गेहूं में नमी होगी तो खरीद एजेंसियां या तो पूरा समर्थन मूल्य उन्हें नहीं देंगे या फिर गेहूं को पहले सुखाना पड़ेगा उसके बाद ही पूरा एमएसपी मिलेगा। उधर करनाल के घरौंडा में गेंहू सीजन को लेकर एसडीएम राजेश सोनी ने घरौंडा मंडी में अधिकारियो, ट्रांसपोर्टर और आढ़तियों के साथ सांझा बैठक की , ये मीटिंग मंडी की व्यवस्था और प्रबंधों को लेकर की गई । हर बार समस्या आती है कि गेहूं की खरीद तो सही हो जाती है लेकिन उठान में काफी दिक्कत आती है जिसके चलते मंडी जाम हो जाती है और फिर काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मंडी में गेहूं की आवक आने में अभी 3,4 दिन लग सकते हैं। इस बार का समर्थन मूल्य 2275 है, वहीं फूड सप्लाई , हैफेड इस बार गेहूं की खरीद करेंगे। वहीं उठान के लिए जीपीएस वाले ट्रक लगाए जाएंगे , ट्रैक्टर ट्रालियों से गेहूं का उठान किया जाएगा। बहराल देखना होगा कि कब तक गेहूं मंडी में आती है और इस बार कैसी खरीद रहती है।

 

 

Comment As:

Comment (0)