×
No icon

विश्व संगीत दिवस के उपलक्ष्य में सांगीतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन। 

मेवात। विश्व संगीत दिवस के उपलक्ष में कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा के द्वारा सभागार शहीद हसन खान मेवाती राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नल्हड़ नूंह में सांगीतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की तो सेवानिवृत्ति असिस्टेंट प्रोफेसर संगीत (गायन) डॉक्टर शशी कालिया के अलावा नल्हड़ मेडिकल कॉलेज के निदेशक डॉ मुकेश कुमार, एडिशनल एसपी सोनाक्षी सिंह नूंह ने विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस अवसर पर एडिशनल एसपी सोनाक्षी सिंह के द्वारा नशामुक्ति को लेकर शपथ भी दिलाई गई।

डॉ मोनिका सोनी कलाकार ने कहा कि मेवात के निवासी हैं और प्रशासनिक अधिकारी हैं उनका धन्यवाद करती हूं। कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा का जो मेवात की धरती पर कार्यक्रम आयोजित किया।
सभी देशवासियों का धन्यवाद। यह पंडित जसराज जी की कर्मभूमि है। उस मेवात की धरती पर यह कार्यक्रम आयोजित करना एक बहुत महत्वपूर्ण कदम था और आशा करती हूं कि ऐसे कार्यक्रम आगे भी होते रहेंगे और जो प्रशासन है, जो आमजन है। संगीत के प्रति उनका लगाव पहले से है, ऐसा नहीं है कि नहीं है। उसे एक दिशा देने की और नए सिरे से शुरू करने की जरूरत है। आगे ऐसे कार्यक्रम और भी आयोजित होते रहने चाहिए। संगीत को ही नहीं संस्कृति को भी बढ़ावा मिलना चाहिए। यही मेरी मनोकामना है, उन्होंने कहा कि ईश्वर की कृपा से हरियाणा के कला एवं संस्कृति कार्य विभाग की तरफ से उस्ताद बिस्मिल्लाह खान पुरस्कार वर्ष 2023 के लिए चयनित किया गया है। मेरे लिए बहुत बड़ी बात है और प्रदेश के लिए वास्तव में गौरव का विषय है। उन्होंने कहा कि संगीत एक विद्या है। उस विद्या की प्राप्ति को अपने आप में एक बड़ा विषय है। अगर आपका किसी पुरस्कार के लिए चयन होता है तो वह आपकी अयोध्या के लिए आपके लिए नमन होता है। आपकी मेहनत की एक सर्टिफिकेशन होता है। ईश्वर ने मुझे इस ऑफर के लिए इस पुरस्कार के लिए चुना है। इसके लिए बहुत - बहुत धन्यवादी हूं।

डॉ शशि कालिया सेवानिवृत्ति असिस्टेंट प्रोफेसर संगीत (गायन) ने कहा कि मैं विश्व दिवस की बधाई देना चाहती हूं। यह जो कार्यक्रम है कलाकारों को प्रोत्साहन देने के लिए नए कलाकारों का आगे बढ़ाने के लिए और जो स्थापित कलाकार हैं उनको प्रोत्साहित देने के लिए मनाया जाता है। आज के दिन मैं सभी से गुजारिश करती हूं कि जिसको भी जो भी संगीत आता है। आज का दिन ऐसा है, अपार के मार्केट में कहीं पर भी चाहे विशिल से बजाए या गाना गाएं, बांसुरी बजाए या जो भी वाद्य यंत्र आता है। उसे बजाएं। आज सबको संगीत का संदेश देना चाहिए ताकि सारे लोग जागृत और जागरूक हों और आज पूरी छूट है। किसी को कोई मनाही नहीं है। कहीं पर भी कोई गाने और नाचने की मनाई नहीं है। बिल्कुल बिंदास होकर गाएं और नाचें। संगीत बहुत जरूरी है क्योंकि संगीत से हमारा नाता बहुत पुराना नाता है। संगीत ही जीवन है। यही मैं कहना चाहती हूं। बहुत - बहुत बधाई आज का कार्यक्रम बहुत खूबसूरत रहा है। आयोजकों को बधाई देती हूं कि इस तरह के कार्यक्रम आगे भी करते रहें और आगे भी जागरूकता और जागृति बनाए रखें।

सुभाष घोष कलाकार ने कहा कि आज संगीत दिवस है। विश्व संगीत दिवस है। संगीत तो ऐसे ही जीवन में खुशी देता है। संगीत एक परमात्मा की देन है। हमारे गुरु ने हमें सिखाया है कि संगीत एक रास्ता है जो परमात्मा के साथ सीधा जोड़ता है। उन्होंने कहा कि आज विश्व संगीत दिवस साथ ही विश्व योग दिवस भी है। योग भी जैसे इंसान को निरोग करता है। संगीत भी हर इंसान को प्रकृति को जानवरों को भी संगीत निरोग करता है। स्वस्थ जीवन भी देता है। बहुत खुशी की बात है कि जसराज ने मेवात के घराने को बहुत ऊंचाई तक पहुंचाया है और मेरा यह अनुरोध भी है मेवात के सभी वासियों के लिए कि जिस तरह का जो एक सुंदर घराना उसको और खूबसूरत तरीके से दुनिया में कैसे पहुंचा जाए। एक मुकाम दें की मेवात में लोग आने के लिए तरसे कि मुझे मेवात जाना है। मेवात के संगीत प्रेमियों के लिए मुझे अपने संगीत के कार्यक्रम करने हैं। एक फेस्टिवल के रूप में होना चाहिए। आज विषय संगीत दिवस के अवसर पर बहुत अच्छी बात है कि हरियाणा सरकार कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग ने यहां कार्यक्रम आयोजित कराया है। मैं उसके लिए आभारी हूं। ऐसी कर्म भूमि में मुझे संगीत पेश करने का मौका मिला है।

डॉ दीपिका कला एवं संस्कृति कार्य विभाग हरियाणा सरकार की अधिकारी ने कहा कि हमने मेवात में फैसला सोच समझ कर लिया। मेवात की जो धरती है। मेवात एक संगीत का घराना रहा है। मेवात की तरफ अच्छे कलाकार हैं। वह यहां तक की सीमित रहते हैं, मैं चाहती हूं कि वह बाहर निकलें, जैसे सलमान अली ने संगीत में एक जगह बनाई है। पूरे विश्व में पहचान बनाई है। इसी तरह यहां के जो गायक हैं। उनको भी बाहर निकलना चाहिए और यह विभाग इसीलिए है, इसीलिए यह प्रोग्राम यहां पर रखा है। प्रेरणा मिले कि लोग जागरुक हो और बाहर निकल कर हम उनको स्टेज दे सकें और वह आगे जा सकें। इस अवसर कालेज निदेशक डॉक्टर मनोज कुमार सहित कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया।


 

Comment As:

Comment (0)