भीषण गर्मी के चलते मेवात में गहराया पानी संकट।
पेयजल की समस्या को लेकर एक महीने में दूसरी बार डीसी से मिली आलदोका गांव की महिलाएं।
- Submitted By: Haryana News 24 --
- Edited By: Liyakat Ali --
- Tuesday, 25 Jun, 2024
नूंह मेवात। भीषण गर्मी के चलते जल संकट गहराता जा रहा है। नूंह जिले के सैंकड़ों गांव में पीने के पानी की किल्लत मची हुई है। भीषण गर्मी की वजह से बिजली के कट भी लग रहे हैं। जिसकी वजह से पानी की समस्या और विकराल रूप धारण करती जा रही है। पारा 49 डिग्री तक पहुंच गया है। ऐसे में जिला मुख्यालय नूंह शहर से महज 8 - 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित आलदोका गांव की महिलाएं एक महीने में दो बार लघु सचिवालय नूंह पहुंच गई और डीसी धीरेंद्र खड़गटा से मुलाकात की। महिलाओं ने डीसी नूंह से मुलाकात की और सारी स्थिति से अवगत कराया। धीरेंद्र खड़गटा नूंह ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों - कर्मचारियों को समस्या का समाधान करने की हिदायत दी है। सोमवार तक गांव में पेयजल आपूर्ति का भरोसा महिलाओं को दिलाया गया है।
दूसरी तरफ महिलाओं ने कहा कि अगर पानी नही आया तो चक्का जाम करने से महिलाएं पीछे नहीं हटेंगी। इससे पहले भी गांव में टैंकरों से पानी आपूर्ति की बात कही, लेकिन महिलाओं को पानी नहीं मिला।
आलदोका गांव की महिलाओं ने दो टूक कहा कि सोमवार तक अगर पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सड़क जाम करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। यह तो सिर्फ बानगी भर है, ऐसे ही जिले के सैंकड़ों गांव में पानी का संकट गहरा गया है। हर घर जल देने के दावे हवा में उड़ गए हैं। भीषण गर्मी से अधिकारियों - कर्मचारियों की सांस फूली हुई हैं। आला अधिकारियों ने टैंकरों से पानी सप्लाई की हिदायत दी हुई है, लेकिन उसका धरातल पर कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है। अब देखना यह है कि सोमवार को गांव में पानी पहुंच पाता है या नहीं।