×
No icon

बुधवार को दोपहर बाद तकरीबन 4 बजे नूंह जिले के अलग - अलग इलाकों में हुई बरसात से न केवल भीषण गर्मी से राहत मिल

मेवात में बारिश से किसान के चेहरे खिले।

नूंह मेवात। बुधवार को दोपहर बाद तकरीबन 4 बजे नूंह जिले के अलग - अलग इलाकों में हुई बरसात से न केवल भीषण गर्मी से राहत मिल गई बल्कि इलाके में किसानों के चेहरों पर भी इस बरसात ने रौनक लाने का काम कर दिया। जो किसान ज्वार व बाजरे की बिजाई कर चुके थे उनके लिए यह बरसात अच्छी साबित होगी। साथ ही जिन किसानों ने पशुओं के लिए हरे चारे की अगेती बिजाई की हुई थी। उसके लिए भी यह बरसात काफी कारगर साबित होगी।
आपको बता दें कि कई क्षेत्रों में किसानों की विशेषकर ज्वार की फसल सूखने के कगार पर पहुंच चुकी थी। पिछले चार - पांच दिन में हुई बरसात ऐसी फसलों के लिए किसी वरदान से कम साबित नहीं हुई। अब इलाके में हरियाली दिखाई देने लगी है।

किसानों ने बताया कि यदि यह बरसात नहीं होती तो किसानों की ज्वार की फसल को खासा नुकसान पहुंचता। यह बारिश बिल्कुल सही समय पर हुई है, जो विशेषकर ज्वार - बाजरा, नरमा आदि की फसल के लिए वरदान से कम नहीं है। जिससे फसलों को खासा लाभ होगा। किसानों ने कहा कि बारिश इस बार काफी कमाल की हुई है। साथ ही बारिश से पानी का संकट भी आने वाले समय में अधिक नहीं होगा। गर्मी से भी लोगों को बरसात से राहत मिली है। अभी भी आसमान पर घने काले बादल छाए हुए हैं। 


 

Comment As:

Comment (0)