×
No icon

ASI बेटे संजीव कल्याण की हत्या के गम में बुजुर्ग मां कमला देवी ने तोड़ा दम।

देर रात आया हार्ट अटैक, 5 साल पहले संजीव के छोटे भाई ने हादसे में गवाई थी जान।
किसी परिवार पर दुखों का संकट जब आता है तो फिर वो थमता नहीं है, ऐसा ही कुछ हुआ है करनाल के कुटेल गांव के एएसआई संजीव के परिवार के साथ। जमीनी विवाद के चलते संजीव की हत्या हो गई।

एएसआई संजीव हरियाणा पुलिस का कर्मचारी था और उसकी क्राइम ब्रांच में ड्यूटी यमुनानगर थी। जमीन से जुड़े किसी बात को लेकर संजीव के जीजा ने विदेश में बैठकर सुपारी दी, शूटर हायर किए और संजीव की गोलियां मरवाकर घर के बाहर ही हत्या करवा दी। इस मामले में पुलिस ने मुस्तैदी दिखाई और तीन आरोपियों को एसटीएफ ने पकड़ भी लिया और उनसे पूछताछ लगातार जारी भी है। संजीव की मौत से परिवार संभला भी नहीं था कि परिवार में एक और दुख आ गया। संजीव की माता का देहांत हो गया। संजीव की मौत का गम माता कमला देवी सहन नहीं कर पाई और उनकी हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। जिसके बाद गांव में और मातम पसर गया। संजीव के भाई का 5 साल पहले हादसे में देहांत हुआ था , जिसके बाद जिम्मेदारी पूरी संजीव पर आ गई थी, लेकिन भाई की मौत का गम पिता सहन नहीं कर पाए थे और करीब 25 दिनों के बाद उनके पिता ने दम तोड़ दिया था। अब अपना पूरा परिवार , अपने भाई का परिवार संजीव देख रहे थे , लेकिन संजीव की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद अब संजीव की मां ने भी दम दुख में दम तोड़ दिया है। अब संजीव की पत्नी और उसके बच्चे पीछे रह गए हैं। परिवार के लिए अब दुख की घड़ी है। संजीव की हत्या करने वाले शूटर कुछ दिन पहले ही करनाल आ गए थे और उन्होंने रेकी करके वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी अलीगढ़ के रहने वाले थे और अब एसटीएफ की गिरफ्त में है, वहीं उनको विदेश से करीब 2 लाख रुपए आ गए थे और भी पैसे काम होने के बाद आने वाले थे।

बहराल आरोपियों से पूछताछ एसटीएफ की लगातार जारी है, पर एक साथ दो मौत के बाद संजीव के परिवार इन दुखों से संभलता हुआ नजर नहीं आ रहा। 

 

Comment As:

Comment (0)