×
No icon

अज्ञात लोगों ने बिजली की समस्या को लेकर विभाग के दफ्तर के सामने किया हंगामा।

इलाके में बिजली की समस्या को लेकर अज्ञात लोगों ने बिजली दफ्तर के बाहर किया हंगामा |

करनाल के सेक्टर 6 में रात को आम लोगों ने बिजली घर के बाहर हंगामा कर दिया। ये हंगामा बिजली दफ्तर के बाहर बिजली की समस्या को लेकर था। दरअसल काफी संख्या में लोग बिजली ना आने के कारण वहां इक्कठे हो गई ये वो लोग थे जो सेक्टर 6 की आस पास कालोनियों में रहते हैं। लोगों के घर में लाइट की समस्या काफी घंटों से से थी जिसके चलते वो परेशान थे वो बिजली दफ्तर के बाहर इक्कठे हो गए और हंगामा किया।जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल बुलाना पड़ा , हालंकि वहां मौजूद लोगों का कहना था कि उनके घर में काफी घंटों से रोशनी नहीं है जिसके चलते वो काफी परेशान हैं और यहां आए हैं। हालंकि बाद में पुलिस बल की तरफ से लोगों को समझाया गया और उसके बाद लोग घर गए। तब तक लाइट तो घर नहीं आई थी , बहराल गर्मियों में इस तरह की समस्या आम है , पर लोगों को काफी तंग होना पड़ता है क्योंकि उन्होंने सुबह काम पर जाना है और लाइट ना होने के कारण वो सो भी नहीं पाते || 

 

Comment As:

Comment (0)