×
No icon

फाल्गुन माह की महाशिवरात्रि का है विशेष महत्व।

महाशिवरात्रि के दिन हरिद्वार से डाक कावड़ लेकर आये भक्तों ने चढ़ाया गंगाजल।

महाशिवरात्रि के दिन हरिद्वार से डाक कावड़ लेकर आये भक्तों ने चढ़ाया गंगाजल।
फाल्गुन माह की महाशिवरात्रि का है विशेष महत्व।
महाशिवरात्रि के दिन व्रत रखने से मिलता है भगवान शिव और माता पार्वती का आशीर्वाद।

बहादुरगढ़: आज पूरे देश में महाशिवरात्रि मनाई जा रही है। बहादुरगढ़ में भी भगवान महादेव को प्रसन्न करने और उनकी आराधना के लिए मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा। मंदिरों में शिवलिंग पर जल अर्पित करने वालों की भीड़ दिखाई दी। बहादुरगढ़ में भगवान शिव के भक्तों ने हरिद्वार से गंगाजल लाकर शिवलिंग पर चढ़ाया है। महाशिवरात्रि का त्योहार बहुत ही खास माना जाता है। आज घर-घर और गली-गली हर-हर महादेव की गूंज सुनाई दे रही है। हिंदू पंचांग के अनुसार हर वर्ष फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। महाशिवरात्रि हिंदू धर्म में आस्था रखने वालों एवं भगवान शिव के उपासकों का एक मुख्य त्योहार है। ऐसा भी माना जाता है कि महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव की पूजा करने, व्रत रखने और रात्रि जागरण करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं एवं उपासक के मन और मस्तिष्क को पवित्र करते हैं। मान्यता यह भी है कि इस दिन भगवान शिव की सेवा में दान-पुण्य करने व शिव उपासना से उपासक को मोक्ष मिलता है। 
 

 

Comment As:

Comment (0)