महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर प्राचीन शिव मंदिर सकेतड़ी में आज सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी लाइन देखने को मिली।
- Submitted By: Haryana News 24 --
- Edited By: Tara Thakur --
- Friday, 08 Mar, 2024
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर प्राचीन शिव मंदिर सकेतड़ी में आज सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी लाइन देखने को मिली। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भगवान शिव के दर्शन करने और पूजा अर्चना करने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु सकेतड़ी के प्राचीन शिव मंदिर में पहुंचे। मान्यता है कि करीब 5000 साल पहले पांडव अपने अज्ञातवास के दौरान यहां पर आए थे और यहां पर दो शिवलिंग स्वयंभू प्रगट हुए थे और तब से यहां पर हजारों सालों से भगवान शिव की पूजा अर्चना की जाती है। शिवरात्रि के पावन अवसर पर हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शनों के लिए और पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचते हैं । आज महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर दूर-दूर से भगवान शिव के दर्शन व पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे । श्रद्धालुओं की लाइन करीब 2 किलोमीटर से भी लंबी देखने को मिली। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पंचकूला पुलिस द्वारा चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई थी और लोग पैदल ही भगवान शिव के दर्शनों के लिए प्राचीन शिव मंदिर सकेतड़ी में पहुंच रहे थे ।
मंदिर के पुजारी ने बताया कि महाभारत के समय में जब पांडव अज्ञातवास में थे तब पांडव यहां पर आए थे और यहां पर शिवलिंग स्वयंभू प्रगट हुए थे और पांडव इस शिवलिंग की पूजा अर्चना करते थे तब से ही इस प्राचीन मंदिर में श्रद्धालु आते हैं और अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।
यहां पर माथा टेकने आए श्रद्धालुओं का कहना है कि वह हर साल यहां पर महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान शिव के दर्शनों के लिए पहुंचते हैं और कई तो ऐसे श्रद्धालु है जो कई किलोमीटर दूर से भगवान शिव के दर्शनों के लिए यहां पहुंचे थे। श्रद्धालुओं का कहना है कि आज महाशिवरात्रि को लेकर शिव भक्तों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है और रात से ही श्रद्धालु यहां पर सकेतड़ी शिव मंदिर में आना शुरू हो गए थे, कई घंटे के इंतजार के पश्चात लोगों को भगवान शिव के दर्शन हुए और उन्होंने महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शिवलिंग पर पूजा अर्चना की और आशीर्वाद लिया।