फतेहाबाद के टोहाना में डायरेक्टर हेल्थ ने किया निरीक्षण, निरीक्षन के दौरान 4 डॉक्टर सहित 18 स्टाफ कर्मी मिले गैर हाजिर।
- Submitted By: Haryana News 24 --
- Edited By: Kuldeep Singh --
- Saturday, 04 May, 2024
डीजी हेल्थ का कहना सभी पर की जाएगी अनुशासनात्मक कार्रवाई।
टोहाना के नागरिक अस्पताल में डायरेक्टर हेल्थ डॉक्टर कुलदीप गौरी द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान चार डॉक्टर सहित अस्पताल के कुल 18 लोग गैर हाजिर मिले, जिन्हें नोटिस जारी कर दिया गया है और उन पर कार्रवाई की जा रही है।
इस मामले में जानकारी देते हुए डॉक्टर कुलदीप गौरी ने बताया कि कल 18 लोग नागरिक अस्पताल में गैर हाजिर मिले हैं, जिनमें चार डॉक्टर शामिल हैं। सभी की गैर हाजिरी लगा दी गई है। उन्होंने कहा कि आज उनके द्वारा टोहाना के नागरिक अस्पताल का दौरा किया गया है, जहां पर सफाई व्यवस्था का जायजा भी लिया गया। इस दौरान टोहाना के अंदर बना रहे नए 100 बेड की अस्पताल की जगह का निरीक्षण भी किया गया है।