×
No icon

उपायुक्त विक्रम सिंह ने की फरीदाबाद के सभी  स्कूलों में आगामी 31 मई तक के अवकाश की घोषणा।

राजकीय और प्राइवेट स्कूलों के पहली से आठवीं कक्षा तक के बच्चों के अवकाश की घोषणा।

फरीदाबाद। उपायुक्त विक्रम सिंह ने जिला फरीदाबाद के सभी राजकीय और प्राइवेट स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए आगामी 31 मई तक के अवकाश की घोषणा की है।

उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा में लू के साथ ही तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। अगले एक-दो दिनों में पारे में बढ़ोतरी हो सकती है। मौसम विभाग ने अलग-अलग जिलों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके चलते उपायुक्त विक्रम सिंह ने जिला में भयंकर गर्मी को देखते हुए सभी राजकीय और प्राइवेट स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा तक के बच्चों की छुट्टी करने की घोषणा की है।

 

Comment As:

Comment (0)