×
No icon

हरियाणा शिक्षा विभाग ने की एडवाइजरी जारी स्कूल में पानी पीने के लिए बजेगी तीन बार घंटी।

प्रदेश में बढ़ती गर्मी और लू से बच्चों को बचाने के लिए उठाया गया कदम।

युमाननगर। स्कूलों में पानी पीने के लिएअब दिन में तीन बार घंटी बजेगी, क्योंकि हरियाणा के शिक्षा विभाग के द्वारा प्रदेश के सभी स्कूलों के लिए एक एडवाइजरी जारी कर दी गई है ।

प्रदेश में गर्मी बढ़ने लगी है और लू से बच्चों को बचाने के लिए हरियाणा सरकार के द्वारा प्रदेश के सभी स्कूलों में एक एडवाइजरी जारी कर दी गई है जिसमें अब सभी स्कूलों में पानी पीने के लिए तीन बार घंटी बजेगी । इसके साथ-साथ विभाग के द्वारा यह भी निर्देश दिए गए हैं कि स्कूल में कोई भी प्रोग्राम धूप में नहीं होगा और इसके साथ ही खिड़कियों को भी किसी कपड़े या फिर पर्दे से से ढका जाएगा ताकि बच्चों को राहत मिल सके।

इस एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि स्कूलों मे ओआरएस के गोल भी पर्याप्त मात्रा में होने चाहिए। इस एडवाइजरी के जारी होते ही आज यमुनानगर के ब्लॉक एजुकेशन ऑफीसर करनैल सिंह संधावा ने स्कूलों में जाकर इन निर्देशों के बारे में बताया और स्कूल के स्टाफ को भी हिदायतें दी हैं कि सख्ती से इनका पालन करवाया जाए ।

 

Comment As:

Comment (0)