17 साल की युवती का मर्डर का खुलासा, युवती का चाचा ही निकला हत्यारा।
- Submitted By: Haryana News 24 --
- Edited By: RAJNI SONI --
- Thursday, 16 May, 2024
यमुनानगर। यमुनानगर में एक बार फिर तार तार हुए रिश्ते, उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने ही भतीजी का गला रेत कर उसको मौत के घाट उतार दिया, 9 मई को हुई इस हत्याकांड को लेकर पुलिस ने आज सुलझाते हुए कहा कि मृतक लड़की की मां ने अपने ही देवर पर शक जताया तो शक के आधार पर पुलिस ने मृतक लड़की के चाचा को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
9 मई को बुड़िया रोड पर चौधरी देवीलाल आयुर्वेद कॉलेज के सामने प्लाट में एक युवती का शव मिला। पुलिस ने इस नाबालिग हत्याकांड को सुलझाते हुए बताया कि पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई थी। मृतक लड़की की मां ने अपने ही देवर पर शक जतया तो पुलिस ने शक के आधार पर मृतक लड़की के चाचा को हिरासत में लिया और जब सख़्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। जांच अधिकारी एसएचओ नरेंद्र राणा ने बताया कि मृतक लड़की कि शिनाख्त हो गई और उसकी की मां ने पूछताछ में बताया कि लड़की अपने चाचा के पास रह रही थी। चाचा भगवान दास की शादी हो गई थी लेकिन उसकी घरवाली उसको छोड़ कर चली गई जिसके बाद वह डिप्रेशन में रहने लगा और उसी के चलते हैं उसने लड़की के साथ कुछ गलत करने की ठानी और बदनामी के डर से लड़की की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर कोर्ट में भेज दिया।