14 वर्षीय नाबालिग ने दिया बच्चे को जन्म। दो युवकों पर बलात्कार का मामला दर्ज, दोनों गिरफ्तार।
- Submitted By: Haryana News 24 --
- Edited By: RAJNI SONI --
- Wednesday, 29 May, 2024
यमुनानगर। हरियाणा के यमुनानगर में एक 14 वर्षीय नाबालिग ने सरकारी अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद नाबालिग की मां के बयान पर दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया ।दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। यमुनानगर थाना प्रभारी जगदीश चंद्र और सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर दिव्या मंगला ने बताया की युवती के पिता नहीं है। पेट में दर्द के चलते वह अस्पताल में भर्ती हुई ।जहां डिलीवरी के दौरान उसने एक बच्चे को जन्म दिया। उन्होंने बताया कि इसके बाद लड़की की मां के बयान पर दो युवकों के खिलाफ पास्को एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। इनमें एक आरोपी की आयु 17 वर्ष है जबकि दूसरे की 21 वर्ष है। युवती के भी 164 के तहत बयान करवाए गए हैं। जिसमें उसने बताया कि किस तरह से इस घटना को अंजाम दिया गया।
नाबालिक ने सरकारी अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया है। फिलहाल बच्चा और युवती दोनों अस्पताल में दाखिल हैं। थाना प्रभारी के अनुसार इस मामले में पास्को एक्ट में मामला दर्ज किया गया है और दोनों को ही गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।