×
No icon

पानीपत लघु सचिवालय के सामने फलाई ओवर के नीचे एक बुजुर्ग व्यक्ति का मिला शव।

मामले की सुचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, नहीं हो पाई मृतक की पहचान।

पानीपत। लघु सचिवालय के सामने फलाई ओवर के नीचे एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिला। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। काफी मशक्कत के बाद भी मृतक की पहचान नहीं हो पाई।

स्थानीय दुकानदार महोमद आलम ने बताया कि उसकी का रिपेयरिंग की शॉप है जिसको लेकर अक्सर वह कार को फ्लाईओवर के नीचे ठीक करने के लिए लाता रहता है उसी को लेकर आज वह कार लेकर फ्लाईओवर के नीचे आया तो उसने देखा कि एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। जिसकी सूचना उसने स्काइलार्क प्रधान को दी और प्रधान के द्वारा पुलिस प्रशासन को सूचना दी गई वही मौके पर सिटी थाना से पुलिसकर्मी पहुंचे जिन्होंने मौके का जायजा करके शव को कब्जे में लेकर आगामी करवाई शुरू की।

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे हेड कांस्टेबल राकेश ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सिविल हॉस्पिटल के शव ग्रह में रखवा दिया है। आसपास के लोगों में पूछताछ करके शव की शिनाख्त के प्रयाश किए जा रहे है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। स्थानीय लोगो ने उन्हें बताया कि यह व्यक्ति करीबन सुबह 10:00 बजे से यहां पर पड़ा हुआ है। 

 

Comment As:

Comment (0)