×
No icon

फतेहाबाद जिला के जाखल थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, नशा तस्करों को किया काबू।

आरोपियों के कब्जे से 9 ग्राम चिट्टा(स्मैक), दो पिस्टल 32 बोर व 8 जिंदा कारतूस बरामद।

फतेहाबाद। अपराध पर अंकुश लगाने के लिए फतेहाबाद पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी, आईपीएस के दिशा निर्देशानुसार चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला पुलिस अपराधियों को धरपकड कर उनको सलाखों के पीछे भेजने का काम रही है। इसी कडी मे जिला की जाखल पुलिस ने अपराध की रोकथाम के लिए की जा रही गश्त के दौरान दो तस्करों को अलग-अलग जगहों से काबू कर उनके कब्जा से 9 ग्राम चिट्टा(स्मैक) व दो पिस्टल 32 बोर व 8 जिंदा कारतूस बरामद करने में सफलता हासिल की है। इसके साथ- साथ पुलिस ने आरोपी गुरदीप सिंह उक्त की पुछताछ उपरान्त असल सप्लायर को भी काबू करने मे बडी सफलता हासिल की है। पकड़े गए तीनों आरोपियों की पहचान जसबीर सिंह उर्फ जस्सी पुत्र वालू राम वासी नायक बस्ती जाखल, गुरदीप सिंह पुत्र बन्त राम निवासी चोटिया पंजाब व जाँनी पुत्र देशराज वासी जाँनी जूस वाला जाखल मंडी के रूप में हुई है। पकड़े गए तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना जाखल में अलग-अलग एनडीपीएस एक्ट व आर्म्स एक्ट के तहत मामले अंकित किये गये है।

           जानकारी देते हुए थाना जाखल प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी. आईपीएस के मार्गदर्शन मे जिला मे अपराध की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत जाखल थाना की अलग-अलग पुलिस टीमें जाखल थाना के क्षेत्र में गश्त कर रही थी। एएसआई कृष्ण कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम जाखल क्षेत्र में गश्त पर थे तो मुखबरी के आधार पर नाकाबंदी करके पुलिस टीम आने-जाने वाले वाहनों को चेक रही थी तो उसी समय एक नौजवान सामने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुडकर भागने लगा तो पुलिस पार्टी ने नौजवान को काबू किया और नाम पता पूछा तो आरोपी ने अपना नाम जसबीर सिंह उर्फ जस्सी उक्त बतलाया और नियमानुसार तलाशी ली तो उसके कब्जा से दो नाजायज पिस्तौल 32, दो मैगजीन व 5 कारतूस 32 बोर, 1 कारतूस 30 बोर व 2 कारतूस 12 बोर जिन्दा मिले तथा उसी के कब्जा से 6.10 ग्राम चिट्टा(स्मैक) भी बरामद करने में सफलता हासिल की।

 

Comment As:

Comment (0)