करनाल के ओंगद गांव में चली गोलियां, दुकान के बाहर बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग।
- Submitted By: Haryana News 24 --
- Edited By: Himanshu Narang --
- Tuesday, 02 Jul, 2024
विदेश में बैठे करण मोहड़ी पर गोलियां चलवाने का आरोप।
गांव के राजेश के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट को लेकर शुरू हुई थी बहस, घटना की सीसीटीवी भी खंगाल रही है पुलिस की टीमें।
करनाल। ओंगद गांव में तब सनसनी फैल गई जब रात के समय एक दुकान के बाहर बाइक सवार बदमाशों ने गोलियां चला दी।दरअसल राजेश नाम का युवक है जिसकी गांव में दुकान है, वो दुकान में ही था, कुछ बदमाश आते हैं और गोलियां चलाकर बाइक पर फरार हो जाते हैं, वहीं जब राजेश से इस बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि एक मामला जो सोशल मीडिया से शुरू हुआ था, किसी पोस्ट पर राजेश और विदेश में बैठे करण मोहड़ी की बहस शुरू हुई थी। जिसके बाद राजेश ने ये भी आरोप लगाया कि कर्ण मोहड़ी पहले भी हमला कर चुका है, जिसके बाद राजेश उसके घर गया तो वहां पर उसके माता पिता को कह कर आया था कि आपके बेटे ने सही नहीं किया, और चेतावनी भी देकर आया था। जिसके बाद अब एक बार फिर से हमला होता है और आरोप फिर से कर्ण मोहड़ी पर लगाए गए हैं।
वहीं कर्ण मोहड़ी ने इस हमला करवाने की जुमेवारी भी ली है। रात के समय बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश आए जो गांव में राजेश की दुकान के बाहर गोलियां चलाकर रफ्फू चक्कर हो गए। फिलहाल पुलिस ने गोलियों के खोल भी बरामद कर लिए हैं और मामले की जांच पड़ताल के लिए सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं। देखना ये होगा कि इस मामले में पुलिस की जांच कहां तक पहुंचती है।