×
No icon

फरीदाबाद पुलिस ने कांग्रेस नेता के भाई की हत्या के मामले में 5 लोगों को किया गिरफ्तार।

फरीदाबाद। दिल्ली सटे फरीदाबाद में कांग्रेस नेता के भाई की हत्या के मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, सभी पांचों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जायेगा और वारदात में इस्तेमाल पिस्तौल और कार की बरामदगी की जायेगी, क्राइम ब्राँच dlf की टीम ने इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने कुणाल भड़ाना नाम के युवक की 30 जून की रात गोली मार कर हत्या कर दी थी, मृतक कुणाल कांग्रेस नेता ज्योतिन्दर भड़ाना का भाई था। एसीपी क्राइम फरीदाबाद ने प्रेस वार्ता एक प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया की 30 जून से 1 दिन पहले किसी बात को लेकर इनका आपसी विवाद हुआ था जो सुलझ गया था, लेकिन 30 जून की रात को फिर इनका किसी बात को लेकर बहस हो गई और आरोपी विजय ने अपने लाइसेंस हथियार से इसकी गोली मार कर हत्या कर दी। पांचो आरोपियों को क्राइम ब्राँच DLF की टीम ने पकड़ने में सफलता हांसिल की है। बुधवार को इन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जायेगा और मामले में इस्तेमाल हथियार और कार की बरामदगी की जायेगी।

 

Comment As:

Comment (0)