जेठ ने घर में घुसकर महिला के साथ की छेड़छाड़।
- Submitted By: Haryana News 24 --
- Edited By: Liyakat Ali --
- Saturday, 06 Jul, 2024
महिला के विरोध करने पर जेठ, पति व ससुराल पक्ष के अन्य लोगों ने की जमकर पिटाई।
फिरोजपुर झिरका थाना अंतर्गत एक गांव का मामला, पुलिस ने किया केस दर्ज।
नूंह मेवात। फिरोजपुर झिरका थाना अंतर्गत एक गांव में जेठ द्वारा घर में घुसकर महिला के साथ छेड़छाड़ व मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित महिला ने पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पीड़ित महिला द्वारा पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मेरी शादी लगभग 15 साल पहले गांव धमाला के रहने वाले तालीम से हुई थी। महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसके जेठ निसार उस पर पहले से ही गंदी नजर रखता था। 28 जून की रात के लगभग 11 बजे वह घर पर अकेली थी तो उसके जेठ निसार ने महिला के साथ छेड़खानी की। महिला के शोर मचाने पर उसका जेठ निसार वहां से भाग गया। जब इस घटना की शिकायत महिला ने अपने पति से की ओर उसके पति ने इसकी शिकायत अपनी भाभी से की। जिसके चलते घटना की जानकारी पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। महिला ने बताया कि इस घटना की बात पूरे गांव में फैलने को लेकर उसके पति ने अपने भाई व ससुराल पक्ष के अन्य लोगों के साथ मिलकर मुझे लाठी - डंडे और बैल्ट से बुरी तरह पीटा। महिला ने बताया कि मुझे पीटते समय ससुराल पक्ष के लोगों ने वीडियो बनाया था । ससुराल पक्ष के लोगों ने महिला के साथ बुरी तरह से मारपीट की, जिससे पूरा शरीर नीला हो गया। पूरे शरीर पर जख्मों के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं । उन्होंने बताया कि मुझे अदमरा कर छोड़ दिया। महिला ने बताया कि इस सारी घटना की सूचना मैंने अपने मायके में दी। वहां से मेरे परिवार वाले आए और मुझे अपने साथ ले गए। इसके बाद मैंने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। महिला ने पुलिस प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। जब इस बारे में पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह नूंह से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि उसे मामले में डीएसपी फिरोजपुर झिरका को आदेश दिए हैं कि इस मामले में जल्द से जल्द रिपोर्ट दी जाए। जो भी उचित कार्रवाई होगी उसे अमल में लाया जाएगा।