भाजपा नेता और एडवोकेट गौरव राठी के सुरक्षाकर्मी पर हमला। सिर पर लगी गंभीर चोट, हॉस्पिटल में भर्ती।
- Submitted By: Haryana News 24 --
- Edited By: Manoj Dalal --
- Monday, 08 Jul, 2024
रात करीब 11 बजे गौरव के घर पर हुआ हमला।
करीबन चार लड़कों ने दिया वारदात को अंजाम।
गौरव राठी पूर्व मंत्री मांगेराम राठी का पौत्र है।
पिता की आत्महत्या के बाद मिली थी पुलिस सुरक्षा।
इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफ़े राठी की हत्या के मामले में गौरव राठी भी है आरोपित।
गौरव के चाचा सतीश नंबरदार ने पुलिस सुरक्षा पर उठाए सवाल।
बहादुरगढ़। पूर्व मंत्री मांगेराम के पौत्र एवं भाजपा नेता एडवोकेट गौरव राठी के घर पर हमले का मामला सामने आया है। इस हमले में हरियाणा पुलिस द्वारा गौरव राठी को उपलब्ध करवाए गए सुरक्षा कर्मी कांस्टेबल नरेश कुमार को सिर में गम्भीर चोट आई है। जिसे इलाज के लिए बहादुरगढ़ के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। पूर्व मंत्री मांगेराम के बेटे सतीश नंबरदार और पौत्र एडवोकेट गौरव राठी ने पुलिस सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि बार-बार कहने के बावजूद भी उनकी सुरक्षा नहीं बढ़ाई जा रही । इतना ही नहीं उनका एक सुरक्षाकर्मी पिछले दो सप्ताह से उनके पास नहीं आ रहा।
प्रदेश के पूर्व मंत्री मांगेराम के पुत्र एवं भाजपा नेता एडवोकेट गौरव राठी के घर पर रात के समय करीब 11:00 यह हमला हुआ है। जानकारी के अनुसार रात के समय तीन चार युवक गौरव राठी के घर पहुंचे और दरवाजे पर खड़े होकर गौरव को बाहर बुलाने लगे और जब गौरव बाहर नहीं निकला तो वे गेट के ऊपर से कूद कर अंदर घुसने का प्रयास करने लगे। जब गौरव राठी की सुरक्षा में तैनात कांस्टेबल नरेश कुमार ने युवकों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने किसी हथियार से उस पर हमला कर दिया। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई है। गौरव ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस की गाड़ी का सायरन सुनते ही आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। कांस्टेबल नरेश कुमार को भी तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। जहां फिलहाल उसका इलाज चल रहा है।
इस हमले से आहत पूर्व मंत्री मांगेराम के बेटे सतीश नंबरदार ने पुलिस द्वारा उपलब्ध करवाई सुरक्षा पर भी सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि वह बार-बार पुलिस से सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद उनके परिवार की सुरक्षा नहीं बढ़ाई जा रही। इतना ही नहीं गौरव राठी के छोटे भाई कमल की सुरक्षा में तैनात एक कांस्टेबल पिछले करीब दो सप्ताह से उनके पास नहीं आया है। इसके बावजूद भी पुलिस ने उन्हें कोई अन्य सुरक्षाकर्मी उपलब्ध नहीं करवाया है। वही भाजपा नेता एडवोकेट गौरव राठी का कहना है कि उनके परिवार को जान का खतरा है। ऐसे में उनकी सुरक्षा बढ़ाई जाने की जरूरत है।
हम आपको बता दें कि करीब डेढ़ साल पहले पूर्व मंत्री मांगेराम के बड़े बेटे जगदीश नंबरदार ने आत्महत्या कर ली थी। जिसका आरोप परिजनों ने इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं बहादुरगढ़ से दो बार विधायक रहे नफे सिंह राठी पर लगाया था। उस वक्त पुलिस ने पूर्व मंत्री मांगेराम के परिवार को सुरक्षा मुहैया करवाई थी। मगर फरवरी माह में नफे सिंह राठी की ताबड़तोड़ गोलियां मार कर हत्या कर दी गई। इस हत्या का आरोप भारतीय जनता पार्टी से जुड़े कई नेताओं पर भी लगा है। नफे सिंह राठी के परिजनों द्वारा दर्ज करवाई गई एफआईआर में एडवोकेट गौरव राठी और सतीश नंबरदार को भी आरोपित बनाया गया है।
एडवोकेट गौरव राठी का कहना है कि हमला करने वाले लोगों में से वे एक को पहचानते हैं। हालांकि उस से उनका किसी प्रकार का भी कोई विवाद नहीं है। अब यह हमला क्यों किया गया है और इसके पीछे की असली वजह क्या है इसका खुलासा फिलहाल नहीं हो सका है।। पुलिस ने घायल कांस्टेबल के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। मगर पुलिस का कोई भी आला अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। ऐसे में अब देखना होगा कि आखिर पुलिस हमलावरों को कब तक गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर पाती है।