×
No icon

शहर के बाद अब गांव में भी होने लगी चोरी की वारदातें।

नरूखेड़ी गांव में ज्वैलर्स की दुकान में हुई चोरी।

पुलिस और FSL की टीम मौके पर , लाखों का सामान और नकदी लेकर चोर फरार।

करनाल में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है, अब शहर के बाद गांव में भी चोर दुकानों को निशाना बना रहे हैं।  करनाल के नरूखेड़ी गांव में एक मामला सामने आया है, जहां पर एक ज्वेलरी की दुकान थी, जहां पर चांदी, सोने के आभूषण रखे हुए थे और कुछ नकदी भी थी, पर चोर रात को चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। सुबह के वक्त दुकान के मालिक को आस पास के दुकानदारों ने चोरी की जानकारी दी थी, जिसके बाद वो पहुंचे थे, देखा तो शटर टूटा हुआ था साथ ही साथ फ्रेम का ग्लास टूटा हुआ था , जहां से ज्वेलरी को चोरी किया हुआ था और जो कैश रखा हुआ था वो भी चोरी हो गया था। पुलिस और FSL की टीम मौके पर आई और उन्होंने सबूत जुटाए ।

अब देखना ये होगा कि पुलिस चोरी की वारदातों पर कब तक लगाम लगा पाती और चोरों को पकड़ पाती है। 

 

Comment As:

Comment (0)