साढ़े 10 किलो गांजा पत्ती के साथ गिरफ्तार किया गया नशा तस्कर ।
- Submitted By: Haryana News 24 --
- Edited By: Himanshu Narang --
- Thursday, 11 Jul, 2024
करनाल और आस पास के इलाके में बेचता था गांजा पत्ती।
करनाल में नशा तस्करी बढ़ती हुई नजर आ रही है, लेकिन वहीं पुलिस की भी कोशिश है कि नशा तस्करों पर लगाम लगाई जाए। जिसको लेकर अलग अलग जगह पुलिस की छापेमारी भी देखने को मिलती है।
करनाल के शास्त्री नगर में पुलिस को जानकारी मिली थी कि कोई नशा तस्कर है जिसके पास भारी मात्रा में गांजा पत्ती है और वो करनाल और आस पास के इलाके में इसे युवाओं को बेचता है। पुलिस ने छापेमारी की और नशा तस्कर को गिरफ्तार किया। इतना ही नहीं पुलिस ने नशा तस्कर के पास से साढ़े 10 किलो गांजा पत्ती भी बरामद की। पुलिस ने अब इस नशा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है और कल कोर्ट में भी पेश किया जाएगा। वहीं इस नशा तस्कर से पूछताछ की जाएगी कि ये आरोपी कहां से नशा लाता था, किस किस को बेचता था और कहां कहां बेचता था। इन नशा तस्करों के संपर्क में अधिकतर युवा होते हैं। बहराल देखना ये होगा कि पुलिस पूछताछ में क्या कुछ सामने निकलकर आता है।
नशा तस्कर को रिमांड पर लेकर पता लगाएगी की कहां कहां जुड़े हुए हैं तस्करों के तार। बहराल यह देखना होगा कि पुलिस इसमें कितना कामयाब होती है।