×
No icon

नशा तस्करी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार। आरोपी के कब्जे से 2.20 ग्राम स्मैक बरामद।

अपराध शाखा ऊंचा गांव की टीम ने नशा तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बता दें कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम किशन है जो मुंबई का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को चावला कॉलोनी एरिया से अवैध नशे सहित काबू किया था। आरोपी के कब्जे से 2.20 ग्राम स्मैक बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ थाने में एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज करके पूछताछ की गई जिसमें सामने आया कि आरोपी फरीदाबाद के रहने वाले एक व्यक्ति के लिए काम करता है जो उसे मुंबई में मिला था जिसकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। आरोपी ने बताया कि फरीदाबाद निवासी एक व्यक्ति उसे मुंबई में मिला था जो गार्ड की नौकरी करता था। वह उसे फरीदाबाद ले आया और उससे नशा बिकवाता था। पुलिस द्वारा आरोपी को अदालत में पेश करके कानून के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है।

 

Comment As:

Comment (0)