कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और उसके बाद हत्या का मामला अब तूल पकड़ा जा रहा है
- Submitted By: Haryana News 24 --
- Edited By: Himanshu Narang --
- Friday, 16 Aug, 2024
घटना के बाद देश भर में डॉक्टर और ट्रेनी डॉक्टर्स में रोष देखने को मिल रहा है, आज करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर्स हड़ताल पर, गुस्से में है सभी डॉक्टर , महिला डॉक्टरों ने कहा और कुछ नहीं मांग रहे केवल हमे सिर्फ जीने दो।
कोलकाता के अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और उसके बाद हत्या के मामले में अब दिन प्रतिदिन देश भर में ट्रेनी डॉक्टरों में रोष देखने को मिल रहा है, जहा सभी डॉक्टर आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कारवाही की मांग करते हुए नजर आ रहे हैं। वही अलग अलग तरीके से प्रदर्शन भी करते हुए नजर आ रहे हैं।
कोलकाता मामले में बुधवार की रात हुए हिंसक प्रदर्शन और तोड़फोड़ के बाद ये केस और ज्यादा उलझ गया है। कोलकाता के इस कांड को सुलझाने के लिए CBI की टीम जुट गई है और पूछताछ की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. इन बड़े घटनाक्रमों के बीच, आज देश भर में FORDA (फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन) ने भी हड़ताल का ऐलान किया है।करनाल में सभी रेजिडेंट डॉक्टर्स एक दिन की हड़ताल पर चले गए हैं। आने वाले दिनों में इमरजेंसी सेवा भी बंद कर सकते है रेजिडेंट डॉक्टर्स।