440 ग्राम गांजा सहित आरोपी क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर की टीम ने किया गिरफ्तार, आरोपी पर पूर्व में 5 मुकदमें नशा तस्करी व अवैध शराब तस्करी के दर्ज है।
- Submitted By: Haryana News 24 --
- Edited By: Narendra Bhati --
- Wednesday, 06 Mar, 2024
440 ग्राम गांजा सहित आरोपी क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर की टीम ने किया गिरफ्तार, आरोपी पर पूर्व में 5 मुकदमें नशा तस्करी व अवैध शराब तस्करी के दर्ज है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपी अमर नाथ है जो श्याम नगर झुग्गी सुरजकुण्ड गांव अनखीर का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने गस्त के दौरान अपने गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के तहत कार्रवाई करते हुए सेक्टर-48 की रेड लाईट से काबू किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी गांजा को ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर किसी अनजान व्यक्ति से 2500/-रु में खरीद कर लाया था। आरोपी ने कुछ को 200/-रु पुडिया के हिसाब से बेच दिया है। आरोपी पर पूर्व में भी 5 मुकदमें थाना सुरजकुण्ड में नशा तस्करी व अवैध शराब तस्करी के दर्ज है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्रवाई की गई है।