बल्लभगढ़ के सेक्टर 3 में सीएम फ्लाइंग ने एक घर में रेड मारकर 9 अवैध सिलेंडर पकड़े।
- Submitted By: Haryana News 24 --
- Edited By: Narendra Bhati --
- Wednesday, 06 Mar, 2024
बल्लभगढ़ के सेक्टर 3 में सीएम फ्लाइंग ने एक घर में रेड मारकर 9 अवैध सिलेंडर पकड़े। सीएम फ्लाइंग के साथ फूड एंड सेफ्टी डिपार्टमेंट से पहोचे सत्यनारायण जांगड़ा ने जानकारी देते हुए बताया सेक्टर 3 में राकेश कैटरर्स के पास से हाउस नंबर 872 में अवैध तरीके से इस्तेमाल कर रहे घरेलू सिलेंडर पकड़े गए हैं। घरों में इस्तेमाल होने वाले सिलेंडर को कमर्शियल में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। जिसकी सूचना सेक्टर 3 में रहने वाले लोगों ने सीएम फ्लाइंग और फूड एंड सेफ्टी डिपार्टमेंट को दी थी। आज मौके पर पहुंचकर यहां से 9 अवैध सिलेंडर पकड़े गए। राकेश कैटरर्स को सिलेंडर कोंन सप्लाई करता है इसकी भी जांच की जाएगी। फ़िलहाल स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में सिलेंडरों को ज़ब्त कर लिया गया है। पूरी तरह से जांच करने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।