×
No icon

आईफोन और महंगे शोक ने तीन युवकों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।


आईफोन और महंगे शोक ने तीन युवकों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। एटीएम फ्रॉड के मामले में सिरसा पुलिस ने मुंबई से तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। इस सिलसिले में डीएसपी मुख्यालय जगत सिंह आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पत्रकारों से रूबरू हुए। डीएसपी जगत सिंह ने महत्त्वपूर्ण जानकारी सांझा करने के साथ-साथ लोगों से भी अपील की है कि वे साइबर ठगों के चक्कर में न आए और अपनी बैंक संबंधी जानकारियां सांझा न करें। 

पत्रकारोंं से बातचीत में डीएसपी जगत सिंह ने कहा कि 1930 नंबर पर एक शिकायत प्राप्त हुई थी। एड्रैस वेरिफाई के जरिए ओटीपी लेकर 1 लाख 73 हजार रुपए की ठगी की गई। इससे आईफोन खरीदा गया था। 1930 पर कॉल करने के बाद टीम गठित की गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा बनाई गई टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार है। तीनों को मुंबई से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों का वारदात करने का तरीका एटीएम के जरिए था। आरोपी अपराधिक प्रवृति है और पहले भी उन पर अभियोग दर्ज है। बाईट:- जगत सिंह, डीएसपी सिरसा

Comment As:

Comment (0)