×
No icon

एंकर करनाल के बड़ौता गांव में एक डकैती का मामला सामने आया है। ये मामला एक मंदिर से जुड़ा हुआ है। इस मामले को लेकर पुलिस और सीआईए की टीमें तफ्तीश में जुटी हुई हैं, दरअसल बड़ौता गांव में एक मंदिर है, जहां पर एक महंत रहते हैं, उनके रहने वाले स्थान में पुलिस

करनाल के बड़ौता गांव में एक डकैती का मामला सामने आया है। ये मामला एक मंदिर से जुड़ा हुआ है। इस मामले को लेकर पुलिस और सीआईए की टीमें तफ्तीश में जुटी हुई हैं, दरअसल बड़ौता गांव में एक मंदिर है, जहां पर एक महंत रहते हैं, उनके रहने वाले स्थान में पुलिस की वर्दी में कुछ बदमाश घुसते हैं और दरवाजे को जोर से खटखटाने पर उसका कुंडा भी टूट जाता है, पुलिस की वर्दी में जो बदमाश थे उनकी तरफ से कहा जाता है यहां गांजा है और हम पुलिस से हैं, पूरे मामले की तफ्तीश करेंगे , इतना कहकर महंत को दो बदमाश पीछे ले जाते हैं और धोती के कपड़े से बांध देते हैं जिसके बाद वहां एक अलमारी और दान पात्र था जिसमें कैश और इसके लिए सोने के कुंडल रखे हुए थे, जिसे वो बदमाश लेकर चले जाते हैं, जब वो धोती के कपड़े से बंधे महंत खुलते हैं तो वो आस पास के ग्रामीणों को बुलाते हैं, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी जाती है, पुलिस और सीआईए की टीम मौके पर आती है, गांव में लगे सीसीटीवी खंगाले जाते हैं पर बदमाशों से जुड़ी फुटेज नहीं मिल पाई है। इस वारदात के बाद गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस जहां ग्रामीणों और महंत से बातचीत करके बदमाशों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है वहीं दूसरी तरफ इस गुत्थी को सुलझाने के लिए अब सीआईए की टीम भी लग गई है। देखना ये होगा कि करनाल के बड़ौता गांव के इस मंदिर में हुई चोरी में पुलिस कब तक बदमाशों को पकड़ पाती है।

 

Comment As:

Comment (0)