×
No icon

खन्ना रोड केमिकल फैक्ट्री के अंदर मिली नवजात बच्ची

  • खन्ना रोड केमिकल फैक्ट्री के अंदर मिली नवजात बच्ची
  • प्राथमिक जांच में एक दिन की लग रही है बच्ची
  • जन सेवा दल की टीम भ्रूण को लाई सिविल अस्पताल
  • जन सेवा दल की टीम ने बताया कि सेक्टर 29 थाना पुलिस ने दी थी सूचना
  • नवजात के शव को  शव गृह में रखवाया
  • नवजात को डिलीवरी के बाद किसने फेंका फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है
  • पुलिस मामले की जांच में जुटी

पानीपत में एक बार फिर मां की ममता शर्मसार हो गई...जहां एक कलयुगी मां अपने जिगर के टुकड़े को केमिकल फैक्ट्री में फेंककर फरार हो गई...जिसको जन सेवा दल की टीम पानीपत के सामान्य अस्पताल में लेकर पहुंची...जन सेवा दल के सदस्य चमन गुलाटी ने बताया कि उन्हें पुलिस ने सूचना दी थी कि किशनपुरा खन्ना रोड के पास केमिकल फैक्ट्री में एक मृत नवजात पड़ा हुआ है... पुलिस की सूचना पर फैक्ट्री में पहुंचे तो देखा लगभग एक दिन की बच्ची मृत अवस्था में फैक्ट्री के अंदर पड़ी हुई थी चमन गुलाटी ने जानकारी देते हुए बताया ऐसा लग रहा है बच्ची को डिलीवरी के बाद फेंका गया है क्योंकि बच्चा मेचोर लग रहा है... चमन गुलाटी ने मीडिया के माध्यम से अपील करते हुए कहा की जन सेवा दल ने ऐसे बच्चों के लिए एक झूला भी लगा रखा है और आशियाना भी बना रखा है जो लोग बच्चियों को पाल नहीं सकते उन्हें हमारे झूले और आशियाना में रख कर जा सकते हैं क्योंकि ऐसे बच्चों को पालने के लिए पानीपत में बहुत सारे लोग हैं जो हमें फोन करके हर रोज बच्चा मांगते हैं... लेकिन नवजात बच्चों को इस तरफ फेंक कर पाप के भागीदार ना बने जो बच्चा इस दुनिया में आया है उसे जीने का पूरा अधिकार है उसे उसकी जिंदगी मिलनी चाहिए... चमन गुलाटी ने कहा लेकिन बावजूद इसके भी लोग बच्चियों की हत्या कर रहे हैं उन्होंने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग भी की है फिलहाल सेक्टर 29 थाना पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और किस मां द्वारा इस बच्चे को फेंका गया है सीसीटीवी कैमरे खांगाल कर उस तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है।

आपको बता दें कि बच्चों को फेंकने का यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी पानीपत में कई बार इस तरह की घटना देखने को मिल चुकी हैं बावजूद उसके हर रोज पानीपत से इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं।

 

Comment As:

Comment (0)