पानीपत से एटीएम चोरी की वारदात देने वाले अपराधियों को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई करनाल पुलिस।
- Submitted By: Haryana News 24 --
- Edited By: Himanshu Narang --
- Thursday, 04 Apr, 2024
एक्सिस बैंक के एटीएम को कटर से काटकर वारदात को दिया था करनाल में अंजाम, उसके बाद पानीपत में भी की थी चोरी की वारदातें ।
पानीपत पुलिस ने किया था एटीएम चोरी को गिरफ्तार।
करनाल। एक्सिस बैंक के एटीएम में हुई लाखो की चोरी मामले में पुलिस ने चार चोरों को पानीपत से करनाल प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है। ये वारदात 18 फरवरी की अलसुबह हुई थी, जिसमें चोरों ने एटीम से 6.70 लाख की चोरी की वारदात को दिया था अंजाम। गौरतलब है कि बीती 18 फरवरी अलसुबह तीन बजे माल रोड स्थित एक्सिस बैंक के दो एटीएम को कटर से काटकर 6.70 लाख रुपये की चोरी कर फरार हो गए थे। चार बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया था। बदमाशों ने वारदात के दौरान मोबाइल के बजाय वॉकी-टॉकी से बात की और हाथों में दस्ताने डालकर सिर्फ छह मिनट में वारदात कर फरार हो गए। जबकि 50 मीटर की दूरी पर पुलिस थाना था। इन्होंने इसके बाद पानीपत में भी वारदात को अंजाम दिया था, जिसके बाद पानीपत पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया था और अब पानीपत से करनाल पुलिस इन्हें प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है। इन 4 आरोपियों में 3 करनाल जिले के हैं और 1 पलवल जिले का रहने वाला है। सीसीटीवी की फुटेज में दिखाई दे रहा था कि चार चोर अल सुबह ठीक 2.52 मिनट पर बैंक के बाहर आए और चारों के पास आपस में बातें करते के लिए फोन की बजाय वॉकी-टॉकी है। जिसमें दो चोर गैस वैल्डिंग मशीन, वॉकी-टॉकी व हाथों में दस्ताने डालकर एटीएम मशीन के बूथ के अंदर जाते हैं और दो चोर बाहर ही सड़क के दोनों तरफ छिपकर बैठ जाते हैं। जिससे किसी भी आपात स्थिति में बूथ के अंदर गए अपने साथियों को बचाया जा सकें। सभी ने वारदात के दौरान मुंह पर नकाब पहने हुए थे। जिससे उनकी पहचान न हाे सकें। वारदात से पहले उन्होंने बाहर लगा सीसीटीवी तोड़ा और गेट बंद कर गैस वैल्डिंग मशीन से पहले दरवाजे और बाद में मशीन को काटते है और उनमें रखे रुपये निकालकर बैग में रखकर फरार हो जाते है।इस मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया की इन्हीं चोरों द्वारा पानीपत में भी एक चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था जिसके बाद पानीपत पुलिस ने इनको 20 मार्च को गिरफ्तार किया। इनकी गैंग के अन्य साथी जो कि अभी फरार चल रहे हैं उनको भी जल्द काबू किया जाएगा।रिमांड के दौरान उन्होंने करनाल माल रोड स्थित एक्सिस बैंक में चोरी की वारदात को कबूला है।1 लाख रुपये चोरों से बरामद कर लिए गए हैं। चोरी से संबंधित वॉकी-टॉकी , गाड़ी और अन्य सामान पानीपत पुलिस द्वारा बरामद किया गया है। प्रोडक्शन वारंट पर इनको करनाल लाया गया है। आज इन चारों चोरों को कोर्ट में पेश कर आगामी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।