घर में घुसकर महिला ने दिया चोरी की वारदात को अंजाम।
- Submitted By: Haryana News 24 --
- Edited By: Himanshu Narang --
- Monday, 29 Apr, 2024
छोटी सी खिड़की से घर में किया प्रवेश, सीसीटीवी में हुई तस्वीरें कैद।
सोना , हीरे, चांदी , एलईडी लेकर महिला चोर फरार।
दिन दहाड़े दिया चोरी की घटना को अंजाम ।
करनाल। चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं,अब महिला चोर भी काफी सक्रिय हो गई हैं। करनाल में चोरी की वारदात हुई है और ये चोरी की वारदात को महिला ने अंजाम दिया है। दरअसल सेक्टर 7 में घर है, घर के साथ पार्क है। घर के लोग कुछ दिन पहले वैष्णो देवी गए, जब आकर देखा सब सही था, पर एक खिड़की जो पार्क के साथ लगती है वो हल्की सी टूटी हुई थी, उन्हें लगा कि किसी ने खिड़की के माध्यम से घर में घुसने का प्रयास किया है, जिसके बाद उस खिड़की को ठीक करवाना ही थी, लेकिन अगले ही दिन जब परिवार के लोग अपने अपने काम पर चले जाते हैं तो दिन दहाड़े करीब 4 बजे एक आस पास एक महिला खिड़की सी लोहे की ग्रिल को काटकर अंदर प्रवेश करती है, जिसके बाद पूरे घर में वो घूमती है और घर में रखी एलईडी और अलमारी तोड़कर सोने , हीरे और चांदी की ज्वेलरी पर हाथ साफ कर देती है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सीसीटीवी को देखा। जिसमें एक महिला चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए नजर आ रही है। फिलहाल परिवार के लोगों ने सीसीटीवी पुलिस को दे दिया है और fir लिखवा दी है, देखना ये होगा कि इस मामले में पुलिस आगे की क्या कार्रवाई करती है।