×
No icon

नांगल चौधरी के विधायक डॉ अभय सिंह यादव ने नारनौल में 172 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास।

हरियाणा सरकार अब हरियाणा में विकास कार्यों को लेकर काफी सक्रिय दिखाई दे रही है इसी कड़ी में आज 172 करोड रुपए की लागत से बनाए गए व बनने वाली 18 परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास नारनौल में सिंचाई मंत्री डॉ अभय सिंह ने किए इन परियोजनाओं में 10 उद्घाटन शामिल है जबकि आठ परियोजनाओं के शिलान्यास किए गए हैं।

नांगल चौधरी के विधायक डॉ अभय सिंह यादव ने आज नारनौल लघु सचिवालय में 10 परियोजनाओं के उद्घाटन व आठ परियोजनाओं के शिलान्यास किए गए हैं इन दोनों परियोजनाओं पर 172 करोड रुपए की लागत आने का अनुमान है डॉक्टर अभय सिंह यादव ने इन परियोजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन करने के बाद बातचीत करते हुए कहा कि इन परियोजनाओं में प्रमुख तौर पर नहर विभाग के स्टोरेज टैंक बनाई जा रहे हैं ताकि किसान अपने खेतों में स्टोरेज किए गए पानी से सिंचाई कर सके इसके अलावा लोक निर्माण विभाग की भी अनेक योजनाएं शामिल है उन्होंने कहा कि महेंद्रगढ़ जिला अब अग्रणी जिला बन गया है महेंद्रगढ़ जिले में प्रवेश करते ही लगता है कि हरियाणा में विकास हो रहा है उन्होंने महेंद्रगढ़ जिले में नहरी पानी की चर्चा करते हुए कहा कि 2014 से पहले इस इलाके में मात्र पीने और पशुओं के लिए पानी नहर में आता था लेकिन अब इस जिले को अन्य जिलों के बराबर उसके हक का पूरा पानी मिल रहा है आज एक बड़ी परियोजना का भी शिलान्यास किया गया चवन ऋषि की भूमि ढोसी पर्वत पर बनने वाले रोपवे प्रोजेक्ट पर लंबे समय से हरियाणा सरकार काम कर रही थी आज इस प्रोजेक्ट का भी शिलान्यास किया गया है इस प्रोजेक्ट पर 40 करोड़ 53 लाख रुपए खर्च होंगे सिंचाई मंत्री डॉ अभय सिंह यादव ने कहा कि ढोसी पर्वत पर बनने वाले रोपवे प्रोजेक्ट के बाद इस क्षेत्र में टूरिज्म के नए आयाम स्थापित होंगे दिल्ली से राजस्थान जाने वाले टूरिस्ट यहां पर रुकेंगे यही नहीं बल्कि नारनौल के अन्य ऐतिहासिक स्मारकों को भी एक टूरिस्ट पैकेज में शामिल किया जाएगा।


केंद्र व हरियाणा सरकार के सहयोग से बनने वाले ढोसी पर्वत पर रोपवे का काम 1 वर्ष में कंप्लीट कर लिया जाएगा इसकी जानकारी देते हुए हरियाणा टूरिज्म के सहायक महाप्रबंधक हरविंदर यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि ढोसी पर बनने वाले रोपवे को लेकर आज इसका शिलान्यास किया गया है इस परियोजना पर 40 करोड़ 53 लाख रुपए खर्च होंगे और इस परियोजना को एक वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।


 

Comment As:

Comment (0)