×
No icon

बढ़ते तापमान और हीटवेव से आम जनजीवन के साथ-साथ अब फसलें भी होनी लगी प्रभावित।

सब्जियों एवं नरमे की फसल में नुकसान की आशंका।

 कृषि विभाग की सलाह, शाम के समय करे हलकी सिंचाई, फव्वारे की मदद से डालें पानी।

फतेहाबाद। उत्तरी भारत में तापमान लगातार रिकार्ड बना रहा है। बढ़ते तापमान और लू के कारण जहां एक ओर आम जनजीवन अस्त व्यस्त होकर रह गया है वहीं खेतों में लगी फसलें भी अब बुरी तरह से प्रभावित होने लगी हैं और किसानों उन्हें बचाने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं। जिन खेतों में हाल ही में नरमे की बिजाई की गई और उनकी पौध निकल रही है वह गर्मी के कारण झुलस रही है। वहीं 15 दिन पहले की गई बुआई भी तेज गर्मी और लू से प्रभावित हो रही है। कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकार जो मौसम बना हुआ है वह फसलों के लिए बेहद हानिकारक सिद्ध हो सकता है, इसलिए किसानों को बहुत एहतियात बरतने की जरूरत है। उनका कहना है कि मौसम विभाग द्वारा आने वाले कुछ दिन और बेहद गर्म मौसम बने रहे की संभावना जताई है इसलिए किसानों को भी एहतियाती कदम उठाने की जरूरत है। कृषि विभाग द्वारा किसानों को सलाह दी जा रही है कि वे अपने खेतों में फव्वारा से फसलों के ऊपर शाम के समय छिड़काव करें या बेहद हलकी सिंचाई करें ताकि नाजुक पौधों को तेज गर्मी से बचाने में मदद मिल सके।  


 

Comment As:

Comment (0)