×
No icon

फरीदाबाद में जमीन विवाद में पिता पुत्र को किया घायल।

नशे की हालत में किया अपने ही ताऊ व उसके बेटे पर हमला

फरीदाबाद। बल्लभगढ़ के करनेरा गांव में बीती रात जमीनी विवाद को लेकर बाप - बेटे को पीट कर किया घायल । चाचा और उसके लड़को ने अपने ताऊ और भाई को किया घायल । बता दे कि करनेरा गांव के रहने वाले धर्मपाल त्यागी का अपने भाई से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। उसी के चलते बीती रात उनपर ओर उनके बेटे संदीप पर उनके भाई औऱ भतीजो ने हमला कर दिया जिसके चलते वे दोनों बाप बेटे बुरी तरह घायल हो गए और उन्हें बल्लभगढ़ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। हमले में घायल संदीप ने बताया कि उन लोगों ने शराब के नशे में ये हमला किया है। जिस की शिकायत उन्होंने संबंधित थाने में दे दी है और पुलिस ने ही उन्हें बल्लभगढ़ सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार और एमएलडी रिपोर्ट के लिए भिजवाया है। उनका कहना है कि वे आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई करवाना चाहते है।

 

Comment As:

Comment (0)